अब भी छिपे हैं कटघोरा से लौटे लोग, तलाश में पुलिस

बिलासपुर। बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरबा जिले के कटघोरा नगर को हॉट स्पॉट क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके बाद बिलासपुर में भी अलर्ट है और लोगों को वहां से हाल-फिलहाल में लौटे होने पर इसकी सूचना देने पुलिस व जिला प्रशासन ने कहा है। इसके बाद भी लोग सामने नहीं आ रहे हैं। जानकारी मिलने पर उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि ऐसे कई और लोग छिपे हुए हैं जो कोरोना कैरियर के रूप में अपने आसपास वालों के लिए खतरा बने हुए हैं। पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।