बिलासपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दो सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव का एक भी नया मामला सामने नहीं आने वाले देश के 25 जिलों की सूची जारी की है। इसमें बिलासपुर का भी नाम है। इसमें इस बात का भी जिक्र है कि एक सप्ताह में और नया मामला नहीं आया तो संबंधित जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया जाएगा। इस तमगे की दावेदारी के लिए जिला प्रशासन अब जुट गया है। इसी के तहत जिले के हर घर का सर्वे करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक देकर संदेहियों की तलाश करेगी। यदि इस दौरान कोई भी बीमार मिलता है तो उसके उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
जिला प्रशासन की मुहिम कोरोना मुक्त जिला, आज से सर्वे