उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा था कफ सिरप,पकड़ा गया

अम्बिकापुर। उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती चपकी ग्राम से नशे के रूप में उपयोग में लाई जाने वाली सिरप लेकर आ रहे युवक को बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।लॉक डाउन के कारण शराब दुकानों के बन्द होने से बलरामपुर जिले के सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से नशीली दवा लेकर आने वालों की गिरफ्तारी का यह तीसरा मामला है।इसके पहले बसंतपुर,सनावल पुलिस ने भी नशीला कफ सिरप व टेबलेट जब्त किया था।रघुनाथनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पशुपतिपुर निवासी मुकेश पटेल पिता जीवन कुमार पटेल 23 वर्ष मोटरसाईकल से उत्तर प्रदेश के चपकी से नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली कफ सिरप लेकर जंगली रास्ते से वापस लौट रहा है।पुख्ता सूचना पर रघुनाथनगर पुलिस ने ग्राम गिरवानी नवाटोला के पास घेराबन्दी कर उसे धर दबोचा।आरोपित के बाइक डिक्की की तलाशी लेने पर 16 नग एल्टूरेक्स कफ सीरफ सील बंद अवस्था में प्रत्येक शीशी में 100 ML दवा भरा हुआ पाया गया। प्रत्येक शीशी का बैच नंबर एसपी19033 उत्पादन की तिथि दिसंबर2019 अवसान की तिथि नवम्बर 2021 तक है।आरोपित द्वारा क्षेत्र में उक्त नशीली दवा को बिक्री करने के लिए लाए जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया है।